पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान व दो चाकू बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह व उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व योगेंद्र अधाना के नेतृत्व में गणेश शंकर विद्यार्थी तिराहा कस्बा गंगोह से दो वांछित चोरों आशीष उर्फ काला पुत्र सुरेंद्र निवासी गांधी नगर थाना गंगोह, सुखदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र बूटासिंह निवासी सरदारों का डेरा बहादुर नगर रोड लखनौती थाना गंगोह को गिरफ्तार कर दो चाकू व एक बैटरा बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।