पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, माल बरामद

- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की बैटरी, ई-रिक्शा व नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुरानी चुंगी स्थित शाकम्भरी इलेक्ट्रिकल्स के अंदर रखी एक्साइड कम्पनी की बैटरी चोरी करते समय एक आरोपी सौरभ कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी मौहल्ला काहरान नगर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी विनय उर्फ मोगली पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला डकौतान कोतवाली नगर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को सालीमार गार्डन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने विनय के कब्जे से ई-रिक्शा में रखी पुरानी बैटरी व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि वह 27 जुलाई को अपने साथी सौरभ कश्यप के साथ ई-रिक्शा में बैठकर पुरानी चुंगी के पास इनवर्टर बैटरे की दुकान शाकुम्बरी इलैक्ट्रिकल्स पर पहुंचे तथा दुकानदार से बैटरी खरीदने की बात की। जब दुकान स्वामी अन्य ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहा था तभी हम दो बैटरी ई-रिक्शा में रखकर चल दिए। जल्दबाजी में एक बैटरी ई-रिक्शा से नीचे गिर गई तथा एक बैटरी को लेकर मैं फरार हो गया था तथा मेरा साथी पैदल ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।