पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मोबाइल व नगदी बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, मोबाइल व नगदी बरामद

सहारनपुर में मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।

सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मोबाइल व नगदी चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल व 1380 रूपए बरामद कर लिए।

मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व वादी बृजेश कुमार पुत्र रामआसरे निवासी इक्सई थाना माधोगंज जिला हरदोई की तहरीर पर अज्ञात लोगों द्वारा वादी की गाड़ी से उसका मोबाइल व दो हजार रूपए चोरी किए जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस ने संकलापुरी रोड से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों हसीन पुत्र मोबीन निवासी नदीम कालोनी खाताखेड़ी थाना मंडी व वसीम पुत्र नूर आलम निवासी विश्वास नगर कालोनी थाना मंडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल व 1380 रूपए बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार