सदर बाजार थाना व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

सदर बाजार थाना व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे एवं जानकारी देते सीओ मनोज कुमार यादव।

सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करछिनैती व चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने के कुंडल, दो चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद कर लिया।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 25 अक्टूबर को अंजनी विहार पेपर मिल रोड निवासी शुभम गर्ग की तहरीर पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दुकान से सामान लेने के बहाने उसकी दादी के कानों से कुंडल झपटकर फरार हो गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने घटना के अनावरण हेतु विशेष अभियान चलाया।

इसी क्रम में आज 13 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस व स्वाट टीम ने दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन पार्क के पास से दो अभियुक्तों शुभम उर्फ छोटू पुत्र जनेश्वर निवासी बढ़ेड़ी कोली थाना नांगल व ऋषभ उर्फ डिस्को पुत्र महेन्द्र निवासी ब्राह्मण माजरा थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए दो पीली धातु के कुंडल, दो चोरी की मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स व स्प्लेंडर प्लस), एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद कर लिए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा है। ऋषभ उर्फ डिस्को व शुभम उर्फ छोटू के खिलाफ सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।