पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर नशा तस्कर

- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर व बरामद बाइक।
चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस व बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक रोहन सिंह व सुभाष राणा ने दुमझेड़ा रोड से दो शातिर नशा तस्करों साजिद उर्फ खुर्रम पुत्र नानू निवासी मौहल्ला हामिद हसन कस्बा व चिलकाना तथा छोटा पुत्र मौहम्मद हसन निवासी मौहल्ला जाकिर हुसैन कस्बा व थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 280 ग्राम अवैध चरस व बाइक सख्या-एचआर- 02एके-4977 बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।