खाले में चल रहे पानी के तेज बहाव में डूबे दो किशोर, तलाश जारी

खाले में चल रहे पानी के तेज बहाव में डूबे दो किशोर, तलाश जारी
  • बचीटी गांव का मामला, पुलिस प्रशासन की टीम तलाश में जुटी

देवबंद। बचीटी गांव के जंगल से होकर गुजर रहे खाले में गिरकर वाजिद (13) और अजीम (12) डूब गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ग्रामीण की मद्द से उनकी तलाश में जुटी है। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

बचीटी गांव निवासी शाहरुख का बेटा वाजिद और अरशद का बेटा अजीम जंगल की तरफ गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान वह जंगल से होकर गुजर रहे खाले के पास पहुंचे तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह खाले में भरे बरसाती पानी में डूब गए। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरु की गई। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को जंगल की तरफ जाते देखा। परिजन वहां पहुंचे और उनकी तलाश शुरु की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में एसडीएम युवराज सिंह, तहसीलदार विजय सिंह, सीओ रविकांत पाराशर और राजस्व की टीम दो जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गई। गोताखोंरों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ग्राम प्रधान मोमिन त्यागी का कहना है कि बच्चे जंगल की तरफ जाते देखे गए थे। कुछ लोगों ने उन्हें खाले के पास देखा भी था। पुलिस प्रशासन की टीम और ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन रात तक भी उनका सुराग नहीं लगा।

खाले में पानी के तेज बहाव के चलते दोनों किशोरों को तलाश में करने में परेशानी हो रही है। गोताखोर और जेसीबी मशीनों से उनकी तलाश के प्रयास जारी हैं।
युवराज सिंह, एसडीएम देवबंद।

Jamia Tibbia