सहारनपुर: टीवी के रिमोट के विवाद में दो बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार दोपहर नागल थाना क्षेत्र के एक गांव में टीवी के रिमोट को लेकर हुई लड़ाई में दो बहनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई।
परिजन किशोरियों को लेकर मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सबसे बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरी किशोरी को निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
किशोरियों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना मामूली बात को लेकर हुई। गांव में मंगलवार शाम करीब चार बजे तीनों बहनें टीवी देख रही थीं। इनमें से एक की उम्र करीब 14 साल, दूसरी की 10 साल और तीसरी बहन की उम्र आठ साल है। इनमें टीवी देखते समय रिमोट लेने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मामले की जांच की। एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में हैं। वह घटना और इसकी विवेचना के बारे में जानकारी लेंगे।
कम उम्र में ही सहनशीलता खो रहे बच्चे
टीवी के रिमोट के मामूली विवाद में हुई इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं। वहीं, मनोरोग चिकित्सक डॉ. अमरजीत पोपली का कहना है कि मौजूदा समय में कम उम्र में ही बच्चे अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उग्र हो रहे हैं। उनमें तनाव बढ़ रहा है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि अभिभावक अधिकतर समय ऐसे बच्चों की निगरानी करेंए ताकि आवेश में आकर वे कोई गलत कदम न उठाएं।