शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 17-06-2023 को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे दो प्रतिष्ठित कंपनी, एस.पी.एम ऑटोकम्प सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एवं अल्ट्राटेक ससपेंशन प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस सेलेक्शन के लिए दौरा किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के पॉलिटेक्निक कोर्स के 60 से अधिक छात्रों के साथ साथ सहारनपुर जिले के विभिन्न आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। यह प्लेसमेंट ड्राइव मैन्युफैक्चरिंग, मशीन ऑपरेटर, फिटर प्रोडक्शन, जैसे पदों के लिए की गयी थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार प्रेषित करते हुए किया। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझाया तथा छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।

तत्पश्चात एस.पी.एम ऑटोकम्प सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एवं अल्ट्राटेक ससपेंशन प्राइवेट लिमिटेड ने टेक्निकल साक्षात्कार के आधार पर 24 छात्रों का चयन किया। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि श्री अमित सिन्हा, नमन गुप्ता, सचिन कुमार ने बताया की अगले सप्ताह तक चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दे दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को 15309 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।

 

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं कॉर्पोरेट डायरेक्ट शोभित विश्वविद्यालय, प्रो. देवेंद्रे नारायन ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जसवीर राणा, डॉ. अनिल रॉयल, अनिल जोशी, महेंद्र कुमार, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार