जनसुनवाई में सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का हुआ तत्काल निस्तारण

जनसुनवाई में सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का हुआ तत्काल निस्तारण
सहारनपुर में नगर निगम में जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त व अन्य अधिकारी।

सहारनपुर। नगर निगम में आज आयी सात समस्याओं में से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया। लाइट सम्बंधी तीन समस्याओं के निस्तारण के लिए पथ प्रकाश अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। हकीकत नगर में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर प्रवर्तन दल को स्थलीय निरीक्षण के लिए कहा गया। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वार्ड 26 के श्यामलाल ने सतीदेव स्थान वाली गली में साफ सफाई कराने तथा पंत विहार निवासी दिनेश वर्मा ने क्षेत्र की नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को स्थल पर भेजकर सफाई कराते हुए दोनों समस्याओं का समाधान कराया गया। इसके अलावा वार्ड 55 प्रेम वाटिका के विशाल बांगा ने पार्क के झूले ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर उद्यान विभाग के अवर अभियंता को निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। वार्ड 34 हकीकत नगर दयाल कॉलोनी निवासी विजेंद्र ने हकीकत नगर में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने प्रवर्तनदल को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए ताकि उसके अनुसार कार्रवाई करायी जा सके।

वार्ड 43 इस्लामिया इण्टर कॉलेज के पास रहने वाले रवि छाबड़ा ने कॉलेज के पास बंद पड़ी लाइट को ठीक कराने, वार्ड 37 गिल कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता ने कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने तथा वार्ड 10 काजीपुरा निवासी शहजाद मलिक ने काजीपुरा नवादा रोड पर लाइटों के चैन कवर बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव ने पथ प्रकाश के अवर अभियंता को सर्वे कराकर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *