shobhit University Gangoh
 

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत
  • सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत पर गमजदा परिजन।

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत जीपीओ रोड पर अनियंत्रित गति से आ रही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक कार को लेकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पठानपुरा निवासी अमन सूद पुत्र किशनलाल अपने साथी चंदर पाल उर्फ रिंकू मेहरा पुत्र सतपाल निवासी किशनपुरा पातालनगरी नगर कोतवाली के साथ जीपीओ रोड से होते हुए घर वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह पंजाब होटल के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना होते ही चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमन सूद व रिंकू मेहरा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमन सूद व रिंकू मेहरा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Jamia Tibbia