सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद पुलिस को दशहरे के दिन बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की रणखंडी इलाके में बदमाशें से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को देवबंद पुलिस को रणखंडी इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
इस दौर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। गोली लगते ही दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश सलमान उर्फ ‘जॉन’ पुत्र अय्यूब, परवेज उर्फ ‘सल्लू’ निवासी गांव लहराकमनगर, थाना हयातनगर जनपद संभल घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेजाया गया है। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाश कच्छाधारी गिरोह के सदस्य बताए गए हैं।