गौकशी के दो और आरोपी गिफ्तार, जेल भेजा

गौकशी के दो और आरोपी गिफ्तार, जेल भेजा
  • दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद, फरार साथी की हुई पहचान, तलाश में जुटी पुलिस

देवबंद [24CN]: अम्बेहटा शेखा गांव के जंगल में गौकशी करने वाले दो और अभियुक्तो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो के पास दो तमंचे और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस फरार साथियों की तलाश में जुट गई हैैै।

विदित हो कि पुलिस ने मंगलवार को अम्बेहटा शेखा गांव के जंगल से गौकशी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके साथ फरार हो गये थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक किवंटल गौमांस, राइफल और कार बरामद की थी। पुलिस ने बुधवार को फरार आरोपी साजिद पुत्र यूनुस और सरताज पुत्र नविया को गांव अम्बेहटा शेखा से गिरफ्तार कर लिया। दोनो के पास से दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेश किया, जहंा से दोनो को जेल भेज दिया गया।

मामले की जांच कर रहे रणखण्डी पुलिस चौकी प्रभारी आनंद पोशपाल ने बताया कि मंगलवार को गोकशी में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अभियुक्तो को मंगलवार को जेल भेजा गया था। जबकि दो को बुधवार को जेल भेजा गया है। मुकदमे में फरार एक अरोपी की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।