पुलिस के हत्थे चढ़े दो मोबाइल लुटेरे, भेजे जेल

पुलिस के हत्थे चढ़े दो मोबाइल लुटेरे, भेजे जेल
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी सिटी राजेश कुमार व दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN] । कोतवाली देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल, नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 9 फरवरी को थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विजय कालोनी निवासी श्रीमती साक्षी पत्नी अरविंद शर्मा का मोबाइल फोन बाइक सवार लुटेरों द्वारा उस समय छीन लिया गया था जब वह अपने घर के बाहर टहल रही थी। इस सम्बंध में अरविंद शर्मा द्वारा थाना देहात कोतवाली में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि आज थाना देहात कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गांव ताहरपुर की पुलिया से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों हिमांशु चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी बीनपुर थाना गंगोह व अफनान पुत्र आमिर हसन निवासी बसी थाना गंगोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, 420 रूपए व घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी-19जे-1835 बरामद कर ली। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उन्होंने विगत 9 फरवरी को बरामद मोबाइल फोन विजय कालोनी में एक महिला से छीना था। दबोचे गए हिमांशु ने मोबाइल की कीमत पांच हजार रूपए लगाई थी तथा मोबाइल फोन को अपने पास रख लिया था और अफनान को 2500 रूपए दे दिए थे। अफनान ने बताया कि बरामद 420 रूपए हिमांशु द्वारा दी गई धनराशि में से बचे हुए हैं। बाकी रूपए खर्च हो गए हैं। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।


विडियों समाचार