पीएम स्वनिधि ऋण के लिए लगेंगे दो मेगा कैंप

- सहारनपुर में दपीएम स्वनिधि ऋण योजना के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।
सहारनपुर [24CN]। पथ विक्रेताओं एवं पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिए मार्च महीने में दो दिवसीय दो मेगा कैंप लगाये जायेंगे। इसके अलावा इन पथ विक्रेताओं को अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से अनिवार्य रुप से जोड़ा जायेगा। पीएम स्वनिधि को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन स्तर की वीसी में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में इन मेगा कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वीसी में मिले निर्देशों के तहत 14-15 व 24-25 मार्च को पीएम स्वनिधि के ऋण लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेगा कैंपों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि के तहत अभी तक ऑनलाईन 13,222 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 12,235 पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत हुए है और इनमें से 11,202 लाभार्थियों को ऋण प्राप्त हो चुका है। नगरायुक्त ने ऐसे सभी पथ विक्रेताओं से जिन्होंने ऋण के लिए आवेदन नहीं किया है, से अपील की है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि 14-15 व 24-25 मार्च को आयोजित मेगा कैंपों में उन्हें ऋण आहरित कराया जा सके।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी बैंकों के जिला समन्वयक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से पथ विक्रेताओं को अनिवार्य रुप से जोड़ा जाये और ऋण देते समय ही इनसे आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर करा लिए जाएं ताकि इन सब योजनाओं का लाभ पथ विक्रेताओं को मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी बैंको के जिला समन्वयकों से कहा गया है कि उनके बैंकों द्वारा जिन पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया है उन सभी पथ विक्रेताओं को क्यू आर कोड प्रिंट करके अथवा प्लास्टिक के क्यूआर कोड प्रिंट कराकर उपलब्ध करायें ताकि पथ विक्रेता क्यू आर कोड से लेन देन कर सकें।
नगरायुक्त ने वीसी के तहत मिले निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए मेगा कैंपों को भव्य रुप में आयोजित कराकर ऋण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीव मिश्रा व डूडा के संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।