पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर व बरामद शराब।

बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज चौधरी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने इंद्रपुर तिराहा से दो शराब तस्करों रोहन काम्बोज पुत्र अजय काम्बोज व माधव ढौंढियाल पुत्र सुमित ढौंढियाल निवासीगण शिव कालोनी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24-24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।