अनियमितताओं की शिकायत के बाद दो आईपीएस अधिकारी निलंबित

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर दो आईपीएस अधिकारियों, दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को सोमवार निलंबित कर दिया।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार ने डीआईजी (रूल्स एंड मैनुएल्स) दुबे और डीआईजी (पीएसी आगरा) अरविंद सेन को निलंबित कर दिया।

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों ही अधिकारियों को अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है।


विडियों समाचार