जम्मू । राजौरी जिला के नौशहरा सेक्टर में एलओसी के समीप रहस्यमयी परिस्थितियों में हुए विस्फोट में भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। इन दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को नौशहरा के कलाल सेक्टर में एलओसी के समीप रहस्यमयी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। इन दोनों घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ऊधमपुर स्थित सेना के कमान अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। सेना ने अभी तक रहस्यमयी परिस्थितियों में हुए इस विस्फोट में घायल जवानों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।इस बारे में सेना की ओर से कोई अधिक जानकारी भी नहीं उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
यहां यह बता दें कि पुंछ के घाटा धुरियां के घने जंगलों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए गत 8 अक्टूबर से तलाशी अभियान जारी है। सेना, पुलिस, पैरा कमांडोज सहित सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा बल इस तलाशी अभियान में जुटे हैं। सुरक्षाबलों द्वारा भाटा धुरियां के घने जंगलों के आसपास रहने वाले करीब 20 ऐसे स्थानीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन पर सीमा पार बैठे आतंकियों की मदद करने के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उक्त 20 नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।