कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में ग्राम प्रधान समेत दो की मौत

कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में ग्राम प्रधान समेत दो की मौत
  • सहारनपुर में दुर्घटना में हुई क्षतिग्रस्त कार।

रामपुर मनिहारान [24CN]। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव चकवाली के समीप एक दुर्घटना में ग्राम प्रधान व उसकी सम्बंधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव गुडम्ब के ग्राम प्रधान रमाकांत त्यागी अपनी फॉरचूनर गाड़ी में सवार होकर सहारनपुर की ओर आ रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत पंहासू मार्ग से होते हुए सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही गांव चकवाली के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ग्राम प्रधान रमाकांत त्यागी व उनकी 32 वर्षीय रिश्तेदार शिखा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि मृतक ग्राम प्रधान व उसकी रिश्तेदार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जैसे ही ग्राम प्रधान व उसकी रिश्तेदार की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।


विडियों समाचार