महिला का थैला काट पौने दो लाख रुपये के जेवर चोरी किए
- घर से सराफ की दुकान पर जेवर लेकर जा रही महिला का थैला काटकर पौने दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीडित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
देवबंद [24CN] : मोहल्ला बेरुन कोटला (इमामबाड़ा) निवासी फरीदा बुधवार को थैले में सोने चांदी के जेवर लेकर उन्हें मेन बाजार स्थित एक सराफ के यहां जा रही थी। आरोप है कि जब वह मोहल्ला किला स्थित ढाल पर पहुंची तो पीछे से कुछ महिलाएं उससे टकरा कर आगे निकल गईं। सराफ की दुकान पर पहुंचने पर फरीदा को थैला कटा मिला और उसमें रखे जेवर गायब थे। वह दौड़ी दौड़ी उक्त स्थान पर पहुंची और महिलाओं की तलाश की।
लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिलने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को लिखित में घटना की जानकारी दी। फरीदा ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसके बेटे की शादी होनी है, जिसके लिए वह घर में रखे सोने चांदी के जेवर लेकर सराफ के पास जा रही थी।
फरीदा ने बताया कि थैले में करीब पौने दो लाख रुपये के जेवर रखे थे। विदित हो कि नगर के रामलीला मैदान में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले बुध बाजार में थैला काटकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय रहता है। इस गिरोह में अधिकांश महिलाएं होती हैं। जो मौका देखते ही ब्लेड से कट लगाकर सामान चोरी कर लेती हैं। लेकिन आज तक गिरोह का कोई सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।