आकाशीय बिजली गिरने से दो मकान ध्वस्त, लाखों का नुकसान

- सहारनपुर में ग्राम तेल्लीपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त मकान।
सरसावा [24CN]। थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव तेल्लीपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इस सम्बंध में जानकारी ली।
मिली जानकारी के थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव तेल्लीपुरा में आज सुबह करणसिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जो करणसिंह के मकान से होती हुई हरवीर सिंह के मकान व दुकान को ध्वस्त करते हुए निकल गई। आकाशीय बिजली गिरने से करणवीर सिंह व हरवीर सिंह का लाखों रूपए मूल्य के सामान का नुकसान हो गया तथा लेंटर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि आकाशीय बिजली गिरने से कोई मानवीय नुकसान नहीं हुआ।