स्कूली छात्रों के दो गुटो में मारपीट, तीन छात्र घायल, दो दिन पहले स्कूल में हुई थी कहासूनी
- कोतवाली में अपनी चोटें दिखाता छात्र
देवबंद [24CN]: स्कूली छात्रों के दो गुटों में लाठी-डण्डे व राॅड से हुई मारपीट में तीन छात्र घायल हो गये। घायल छात्रों ने पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्यंवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
नगर के ग्राम लालवाला रोड स्थित एक स्कूल में मौहल्ला अबुल बरकात निवासी शावर वसीम, मौहल्ला कोहला बस्ती निवासी मौहम्मद कैफ तथा सांपला रोड निवासी अदनान कक्षा 12 के छात्र है। छात्र शावर वसीम ने बताया कि शुक्रवार को जब वह स्कूल जा रहे थे तो उनके स्कूल में ही पढने वाला छात्र अपने चार अन्य साथियों के साथ गांधी कालोनी के निकट पहले से ही खडा मिला। पांचों ने देखते ही उनके साथ लाठी-डण्डो व राॅड से मारपीट शूरू कर दी। जिसमें वह घायल हो गये। शोर सुनकर आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने उनकी जान बचाई।
बताया कि वसीम और मौहम्मद कैफ की दो दिन पहले स्कूल में किसी बात को लेकर आरोपी छात्र से कहासूनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ उनसे मारपीट की। पीडित छात्र शावर वसीम, मौहम्मद कैफ व अदनान ने अपने परिजनो के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव भायला निवासी आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।