पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, डोडा पोस्त व बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, डोडा पोस्त व बाइक बरामद
  • सहारनपुर में थाना सरसावा पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर व बरामद नशीला पदार्थ।

सहारनपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अवैश नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरसावा पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो डोडा व मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सतेंद्र राय, उपनिरीक्षक सुभाष व चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो नशा तस्करों अजीत पुत्र नेकीराम ग्राम रायपुर थाना सरसावा व जगतार सिंह पुत्र लाभसिंह निवासी मौहल्ला भगवान नगर कस्बा व थाना पीपली जिला करनाल हरियाणा को ग्राम झबीरन को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से 20 किलो डोडा व एक मोटरसाइकिल संख्या एचआर-01डब्ल्यू-4054 बरामद कर ली।

थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों अनपढ़ हैं तथा नशा करने के आदी हैं। हम दोनों बाहर से सस्ते दामों पर डोडा लाकर गांव के लोगों, मजदूरों व ट्रक चालकों को महंगे दाम में बेचते हैं जिससे हमें काफी मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा8/15सी, 60(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार