सगाई से दो दिन पूर्व युवती प्रेमी संग फरार, पिता ने कोतवाली में दी तहरीर
- क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सगाई से दो दिन पूर्व प्रेमी संग फरार हो गई। जाते समय युवती घर में रखे लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी भी साथ ले गई।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की ९ दिसंबर को सगाई होनी थी। सभी परिजन तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन सोमवार को परिजनों के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब युवती घर से गायब मिली। परिजन उसे तलाश ही कर रहे थे कि इस दौरान युवती ने फोन कर घर से जाने की बाबत जानकारी दी। साथ ही बताया कि वे घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और ४० हजार रुपये की नगदी भी उठा लाई और आभूषण उसने बाजार में स्थित एक सराफ के यहां ५० हजार रुपये में गिरवी रख दिए। जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस के पास पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके चलते पुलिस ने सराफ को पूछताछ के लिए कोतवाली में बुलाया। हालांकि घंटों पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सराफ को जाने दिया। इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने रामपुर मनिहारान निवासी एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई गई है