शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के तत्वाधान में आज दिनाँक 03-03-2022 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया। कार्यशाला का विषय फाइनेंसियल एजुकेशन फॉर यूथ सिटीजन कोना कोना शिक्षा रहा। यह कार्यशाला शोभित विश्वविद्यालय गंगोह एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। शेयर बाजार कंपनियों को सार्वजनिक रूप से कारोबार करने और पूंजी जुटाने में सक्षम बनाता है। वे निवेश को बढ़ावा देते हैं। पूंजी जुटाने से कंपनियां अपने कारोबार को बढ़ा सकती हैं, परिचालन का विस्तार कर सकती हैं और अर्थव्यवस्था में रोजगार पैदा कर सकती हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एवं समाज में स्टॉक बाजार एवं उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जागरूकता फैलाना एवं निवेशकों को शिक्षित करना है।

कार्यशाला की शुरुआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन कर एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह सहित मंचासीन सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं अन्य सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया और कार्यशाला की प्रासंगिकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सर्वप्रथम संबंधित विभाग को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कार्यशाला निश्चय ही विद्यार्थियों एवं निवेशकों के मन में व्याप्त शंकाओं को दूर करने का कार्य करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस कार्यशाला से शिक्षित होकर अपने आसपास के लोगों को भी शिक्षित करें।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की पहल अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरूकता दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि धन कमाना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि उस धन को सही जगह निवेश करना। उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट की ओर से आए हुए एक्सपर्ट राजीव जैन एवं जलज जैन दोनों का ही धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की, कि न केवल विद्यार्थी अपितु फैकल्टी मेंबर भी इस कार्यशाला से बहुत लाभान्वित होंगे।

 

इस अवसर पर डॉ. एस. के. गुप्ता डायरेक्टर (UTDC), डॉ अभिमन्यु उपाध्याय, हर्ष पंवार, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग, गौरव त्यागी, राम जानकी यादव, विकास सैनी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पारुल त्यागी ने किया।