पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न

पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न
  • सहारनपुर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते सुरेंद्र चौहान।

सहारनपुर [24CN]। चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाडिय़ों को प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान द्वारा पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। महाराज सिंह डिग्री कालेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग के प्रतिभागियों व दूसरे दिन पुरूष प्रतिभागियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। जिन प्रतिभागियों ने पहला स्थान हासिल किया वे चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से पुरूष वर्ग केरल विश्वविद्यालय और महिला वर्ग कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रतिभाग करेंगे।

विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान द्वारा पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान ने कहा कि खेलों से एक ओर जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं स्फूर्ति भी आती है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान डा. रामविनय शर्मा, डा. संदीप कुमार, डा. पूनम यादव, डा. निर्दोष मित्तल, डा. गुरदेव सिंह, डा. नीतू कुमार, डा. संजीव, डा. प्रमोद पांडेय, डा. डी. डी. गिरि, डा. सचिन अरोड़ा, डा. नीलम भारद्वाज, डा. अमित बालियान, योगेश कुमार, डा. अशोक गुप्ता, डा. संदीप गुप्ता, दीपक कुमार, प्रमेंद्र, राजेंद्र, प्रशांत कुमार, ऐश्वर्या कौशिक, विमलेंद्र, नरेश कुमार, मुकेश जाटव, दीपू कुमार, पंकज कुमार, अमित दीक्षित, फिरोज कुरैशी, रिजवान, आशु वालिया, अनुराग आदि मौजूद रहे। संचालन डा. दिनकर मलिक ने किया।


विडियों समाचार