शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 16-02-2024 को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइन्सेज और डीएनए लैब, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह व विभिन्न संस्थाओं से आए हुए छात्र एवं छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले टूल्स और तकनीक के बारे में बताया गया और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन रिसर्च एंड स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज (एसबीईएस) के डीन प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, डीएनए लैब के प्रमुख डॉ. नरोत्तम शर्मा तथा डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात डीन रिसर्च एंड एसबीईएस डीन प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता ने डीएनए लैब, के प्रमुख डॉ. नरोत्तम शर्मा तथा डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह का स्वागत किया एवं आयोजित कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में DNA लैब के प्रमुख डॉ नरोत्तम शर्मा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बायोटेक्नोलॉजी की महत्ता को विस्तार से बताया तथा डीएनए के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि एक सामान्य सूक्ष्मजीव से लेकर विशाल वृक्ष एवं प्राणी जो इस पृथ्वी पर निवास करते है, ये सभी अपने अस्तित्व के लिए डीएनए पर ही निर्भर है। डीएनए के अंदर जीव से जुड़ी सभी सूचनाएं और जीवन को चलाने के जरूरी सभी निर्देश होते हैं। तत्पश्चात डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह ने डीएनए से जुड़े अन्य तथ्यों को छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता शर्मा व डॉ. शिवानी ने किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कार्यशाला के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ. अनिल कुमार पांडे, डॉ. गरिमा वर्मा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विकास कुमार, अंकुर चौहान, पारुल सैनी, सोनाली राव और अनम चौधरी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार