14 व 15 फरवरी को आदर्श विजेन्द्र इस्टीटियूट में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय के संघटक संस्थान आदर्श विजेन्द्र इस्टीटियूट आफ फार्मास्यूटीकल साइंसेज द्वारा 14 व 15 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन का विषय एक्सपैडिगं वमूंस रोल इन डैवलपिंग टैक्नोलोजीः इनक्रीजिंग प्राडक्टीविटी, इमप्रूविगं लाइव्स है। इस सम्मेलन का मुख्य उदेश्य एक ऐसा समावेशी राजनैतिक प्रणाली को प्रोत्साहन देना है, जिसने महिलाओ एवं और बालिकाओ की भागीदारी को सुनिश्चित कर महिला सशक्तिकरण और महिला उधमिता को बढावा दिया जा सके।
आधुनिक युग मे विकसित होती नये नये तकनीक आधारित परिवेश और उधमिता मे महिलाओ को एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी, जिससे उत्पादकता की वृद्वि की जा सके तथा जीवन स्तर को भी सुधारा जा सके। इस सम्मेलन की जानकारी साझा करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो॰ डीके कोशिक ने कहा कि आधुनिक युग मे जिसे नवाचार का युग भी माना जाता है। इसमे महिलाओ की सहभागिता अपेक्षाकृत कम है तथा इसमे अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है। इन्ही कुछ विषयो को ध्यान मे रखते हुए इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन मे भारत सरकार भी अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रही है।
यह सम्मेलन राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा की जा रही वित्तीय सहायता से ही आयोजित हो रहा है। अन्त मे प्रो॰ कोशिक ने आहवान किया कि महिलाऐ एव अन्य विद्यार्थी इस सम्मेलन मे अधिकाधिक रूप से भागीदारी करें। इस दो दिवसीय कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनीय योगदान कर रही सुप्रसिद्व महिलाओ के व्याख्यान होगे। ये क्षेत्र है शिक्षा, प्रशासन, उधमिता, शोध, विकास, एवं अन्य क्षेत्रो की सफल महिलाओ द्वारा व्याख्यान दिये जायेगें।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य शिक्षण संस्थाओं की छात्राओ के द्वारा ओरल प्रेजन्टेसन एव पोस्टर प्रेजन्टेसन भी किया जायेगा। इस अवसर पर पुरस्कार देने की व्यवस्था भी की गई है।