यमुना नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की हुई मौत

गंगोह। कोतवाली गंगोह क्षेत्रांतर्गत यमुना नदी के दौलतपुर घाट पर नहाते समय दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव खालिदपुर निवासी एक ही परिवार के दो युवक 19 वर्षीय दर्पण पुत्र वेदप्रकाश व 22 वर्षीय सागर पुत्र नेत्रपाल अपने दोस्तों के साथ दौलतपुर स्थित यमुना घाट पर नहाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि वहां पहुंचकर दोनों युवक यमुना नदी में नहाने लगे। जबकि अन्य युवक उन्हें बाहर बैठकर देख रहे थे। इसी दौरान सागर व दर्पण गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख किनारे पर बैठे युवकों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला। सूचना पर युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा दोनों को लेकर गंगोह स्थित सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर व दर्पण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


विडियों समाचार