गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर दो बच्चों की मौत, बालकनी में खेलने के दौरान हुआ हादसा

- विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी की 25वीं मंजिल से गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 13 व 14 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे देर रात बालकनी में खेल रहे थे।
गाजियाबाद । विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी की 25वीं मंजिल से गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 13 व 14 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण व सत्य नारायण नाम के दो बच्चे देर रात बालकनी में खेल रहे थे। खेलते समय वे नीचे गिर गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।