बस अडडे के पास आमने सामने आ रही दो बाईक भिडी, एक युवती सहित तीन घायल

बस अडडे के पास आमने सामने आ रही दो बाईक भिडी, एक युवती सहित तीन घायल
फोटो दुर्घटना के बाद टूटी पडी बाईक

नकुड 29 जुलाई इंद्रेश। सहारनपुर बस स्टेंड पर दो बाईको की आमने सामने की भिडंत में एक युवती सहित तीन शख्स घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को बसं स्टेंड पर रणदेवी रोड के सामने दो बाईक आमने सामने से भिड गयी । टक्कर इतनी तेज थी कि बाईको के परखच्चे उड गये। दुघर्टना मे दो युवक व एक युवती गंभीर रूप घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियो का कहना था कि बाईक तेज गति मे थी। घायलो को तुरंत सामूदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे सहारनपुर रैफर कर दिया गया। चिकित्सको का कहना है कि घायलो की स्थिति स्थिर व खतरे से बाहर है।

नगर मे बस स्टेंड व गंगोह रेाड बाईपास के अलावा सरसावा रोड तिराहा दुर्घटनाओ के लिये बेहद संवेदनशील स्थल माने जाते है। हांलाकि बस स्टेंड पर पुलिस पिकेट रहती है। पंरतु भीड होने के बावजूद तेज गति से आने वाले वाहन दुर्घटनाओ का कारण बनते है।