दवा लेने गई युवती को दो बाईक सवार युवको ने उठाया, मचा हडकंप
- युवती के परिजनो ने कोतवाली में दो युवकों के खिलाफ दी तहरीर
देवबंद [24CN] : बहन के साथ चिकित्सक के यहां दवा लेने आई युवती को बाइक पर सवार दो युवक उठा ले गए। सूचना पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस आनन फानन में उनकी तलाश में जुट गई। हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला की युवती अपनी मर्जी से गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी एक युवती सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी बहन के साथ मोहल्ला किला स्थित चिकित्सक के यहां दवा लेने आई थी। आरोप है की इस दौरान बाइक पर वहां पहुंचे दो युवक उसकी बहन को जबरन उठाकर ले गए। तुरंत ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवती की बहन और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो बाइक पर सवार दो युवक युवती को ले जाते हुए दिखाई दिए। इंस्पेक्टर का कहना है की कई जगह सीसीटीवी की फुटेज देखने से पता चला की युवती अपनी मर्जी से गई है। उसके परिजनों को भी फुटेज दिखाई गई है। बताया की युवती के परिजनों ने मोहल्ला पठानपुरा और मोहल्ला सैनी सराय निवासी युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।