मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर राजद्रोह के आरोप में दो गिरफ्तार

मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर राजद्रोह के आरोप में दो गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने यहां होकेरसर इलाके में मुहर्रम जुलूस में कथित रूप से आजादी समर्थक नारे लगाये जाने के बाद राजद्रोह का मामला दर्ज किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस के बयान में कहा गया है,”सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें मुहर्रम के जुलूस में लोग आजादी समर्थक नारे लगाते हुए दिखे। पारिमपोरा थाने ने उसका संज्ञान लिया है।”

PunjabKesari

बयान के अनुसार पुलिस ने घटना के स्थल और संबंधित व्यक्तियों की पहचान करने की तेजी से कार्रवाई की। बयान के मुताबिक इन लोगों पर राजद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं एवं और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस ने कहा,”खुलासा हुआ कि समीप के बडगाम जिले के सजाद हुसैन पार्रे, आरिफ अहमद डार और राजा महबूब की अगुवाई में कुछ युवकों ने मौके का फायदा उठाया और नारे लगाये।”


विडियों समाचार