चौकी शेखपुरा पर पथराव करने व पुलिस से अभद्रता करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चौकी शेखपुरा पर पथराव करने व पुलिस से अभद्रता करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर मे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चौकी शेखपुरा पर पथराव करने एवं पुलिसकर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार करने के मुकदमें में वांछित चल रहे दो आरोपियांे को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोंनो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्र सैन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 6 अक्टूबर को चौकी शेखपुरा कदीम पर भीड़ द्वारा पथराव करने, पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के सम्बंध में थाना कोतवाली देहात पर हैड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह द्वारा धारा 190/191(2)/352/351(3)/125/221/223/121(1)/126 (1) बीएनएस व 7 सीएल एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। श्री सैनी ने बताया कि आज उनके उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमें में वांछित चल रहे दो आरोपियों इसराइल पुत्र साजिद व अबुजर पुत्र असलम निवासीगण शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को सहारनपुर मिनी बाईपास पर बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार