एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपी दबोचे

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से 25 एटीएम कार्ड बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र नागर के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों रोबिन सिंह पुत्र सोमपाल सिंह निवासी मधुवन विहार ओजपुरा थाना सदर बाजार व अनुज पुत्र पाल्लाराम निवासी गलीरा चौक प्रदीप विहार थाना सदर बाजार को दबोचकर उनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 25 एटीएम कार्ड बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-414 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार