फायरिंग करने व बलवे में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग करने व बलवे में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी एवं पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने ग्राम कैलाशपुर में फायरिंग की घटना व बलवे में वांछित दो आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से एक पौनिया मस्कट 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस व एक छूरा बरामद कर लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 21 सितम्बर को वादी कादिर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी ने थाने में लिखित तहरीर देकर उसके ताऊ के लडक़े के साथ मारपीट करने व तमंचों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग के मामले में शहरोज व 7 अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

श्री मांगलिक ने बताया कि थाना गागलहेड़ी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, अरूण कुमार व प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि में खतौली मार्ग पर चैकिंग के दौरान 2 वांछित आरोपियों शोएब पुत्र बहरोज व बहरोज जमशेद निवासीगण ग्राम कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को खतौली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पौनिया मस्कट 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस व बहरोज के कब्जे से एक छूरी व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद कर ली।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि 21 सितम्बर को हमने गांव कैलाशपुर में अपना खौफ एवं वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट कर फायरिंग कर दी थी जिसमें कुछ लोगों को गोली लग गई थी। सूचना पर जब पुलिस हमारे यहां जांच के लिए आई तो हमने पकड़े जाने के डर से पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया था तथा छतों के रास्ते से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार