पुलिस के हत्थे चढ़े महिलाओं पर फब्तियां कसने के दो आरोपी

- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन व उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे दो आरोपियों फरमान पुत्र फरीद व सुलतान पुत्र अनीस निवासीगण मौहल्ला हजारा कस्बा व थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी फरमान व सुलतान ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करते हैं तथा आज कबाड़ एकत्र करने के लिए मंडी समिति में घूम रहे थे तथा आती-जाति महिलाओं को देखकर उन पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। उन्होंने बताया कि लोगों को डराने-धमकाने व रौब गालिब करने के लिए चाकू रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।