पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के प्रयास के दो आरोपी, भेजे जेल

पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के प्रयास के दो आरोपी, भेजे जेल

नकुड़ । थाना नकुड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 फावड़ा व 01 डण्डा बरामद कर जेल भेज दिया।

नकुड़ कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि विगत् 08 मई को वादी अमजद पुत्र मुशर्रफ निवासी ग्राम मल्हा माजरा थाना नकुड ने आरोपी इसरत पुत्र शेरा, फरमान व रहमान पुत्रगण इसरत निवासीगण मल्हा माजरा थाना नकुड़ व 02 अज्ञात के खिलाफ वादी के परिवारजनों के साथ जान से मारने की नियत से धारदार हथियार, लाठी व डण्डो से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नकुड कोतवाली़ पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक बीरबल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मल्हा माजरा के जंगल से दो आरोपियों इशरत व रहमान को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपियों के कब्जे से एक फावड़ा व एक डंडा बरामद कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे