दुष्कर्म के आरोपी समेत दो आरोपी भेजे जेल
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया दुष्कर्म का वांछित आरोपी।
चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र राय के निर्देशन व उपनिरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपहरण, बलात्कार व पोक्सो अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अंकुर पुत्र विनोद निवासी हरडाखेड़ी थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने धौलाहेड़ी पुल के पास से एक शराब तस्कर देवीलाल पुत्र मांगेराम निवासी बरखा कायस्थ पठेड़ थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 फ्रूटी देशी शराब बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।