शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को भेजा जेल
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतीश कुमार व उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर शराब तस्कर रियासत पुत्र जिंदा हसन निवासी कमेला कालोनी अल्ला वाली मस्जिद के पास थाना मंडी को वाल्मीकि बस्ती आरटीओ पार्किंग के पीछे जाने वाली सड़क से 25 पव्वे अरूणाचल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जबकि प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार व उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अतिरिक्त न्यायालय सहारनपुर द्वारा जारी किए वारंट के आधार पर एक एनबीडब्ल्यू वारंटी सागर पुत्र सुशील कुमार निवासी जीटीबीपी स्कूल रामचंद्र पुरी गुरू तेगबहादुर स्कूल पुल के नीचे पटेल नगर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।