नशा तस्कर समेत दो आरोपी किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार व देवेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगल ग्राम डाल्ला माजरा से एक नशा तस्कर जुनैद पुत्र लियाकत निवासी चाऊ सहसपुर थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से 5 किग्राम डोडा पोस्त बरामद कर लिया। इसके अलावा अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अनिल पुत्र रामसिंह निवासी गुहाना रोड संजय कालोनी पुल के नीचे थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।