गौकशी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

गौकशी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी व बरामद कार

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ पुलिस ने गौकशी के मुकदमें में एक बाल अपचारी व दो वांछित गौकश आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से गौकशी के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सोढी नगर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर गौकशी के मुकदमें वांछित चल रहे दो शातिर गौकशो फरमान पुत्र नसीम कुरैशी निवासी ग्राम मुफरपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार हाल निवासी मेहूवाला थाना पटेलनगर देहरादून व फारूख पुत्र सलीम पठान निवासी तेलपुरा चौक थाना पटेलनगर देहरादून हाल पता ग्राम गोरखपुर थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण व गौकशी में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपने साथी साथी सलमान पुत्र नसीम निवासी ग्राम मुफरपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार हाल निवासी मेहूवाला थाना पटेलनगर देहरादून उत्तराखण्ड के साथ मिलकर गौकशी का काम करते हैं तथा आवारा घूमते पशु व गौवंशो को पकड़कर जंगल में एकान्त जगह ले जाकर कटान करके मांस बेच देते हैं।

Jamia Tibbia