चोरी के सामान सहित दबोचे दो आरोपी

चोरी के सामान सहित दबोचे दो आरोपी
  • सहारनपुर में तीतरो पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।

तीतरो [24CN]। थाना तीतरो पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरो पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों मनीष पुत्र ओमप्रकाश, संदीप पुत्र राजकुमार निवासीगण मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना तीतरो को दबोचकर कस्बा तीतरो में 15 दिन पूर्व खेत के टयूबवैल से हुई चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के स्टार्टर, केबल, कॉपर बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।