नशीली गोलियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर तस्कर।
सहारनपुर [24CN]। बेहट कोतवाली पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक बनवारीलाल ने अब्दुल्लापुर मोड़ बेलका पावरहाऊस के पास से दो नशा तस्करों शाकिब उर्फ बिहारी पुत्र कामिल निवासी मौहल्ला इंदिरा कालोनी कस्बा व थाना बेहट व इंतजार कुरैशी पुत्र तनवीर निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी शाकिब के कब्जे से 525 व इंतजार कुरैशी के कब्जे से 300 नशीली गोलियां बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।