नाबालिग से कुकर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से कुकर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुकर्म करने के आरोपी।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने नाबालिग से कुकर्म के मामले में दो वांछित आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। साथ ही पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को वादी सेवाराम पुत्र नेपाल सिंह निवासी मौहल्ला इकराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान में लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों अजय  व विजय पुत्रगण नसीब निवासीगण मौहल्ला इकराम थाना व कस्बा रामपुर मनिहारान व पांच अन्य आरोपियों ने उसके नाबालिग पुत्र के साथ कुकर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा-3ए/4 पोक्सो एक्ट व 3(2)/5 एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपियों अजय व विजय पुत्रगण नसीब सिंह निवासीगण मौहल्ला इकराम थाना व कस्बा रामपुर मनिहारान को कस्बा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को भी गिरफ्तार किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *