साइड लगने के विवाद में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर [24CN]। थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चिलकाना रोड पर साइड लगने के बाद तीन बदमाशों द्वारा एक पत्रकार को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पत्रकार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त आल्टो कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चिलकाना रोड स्थित गांव धतौली रांघड़ के पास चिलकाना में शाह टाइम्स के पत्रकार सुधीर सैनी पुत्र तेलूराम की आल्टो कार सवार युवकों के साथ साइड लगने पर कहासुनी हो गई जिसने देखते ही देखते मारपीट का रूप धारण कर लिया। तीनों आरोपी पत्रकार सुधीर सैनी को लोहे की रॉड से पीटकर सड़क किनारे गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने पत्रकार सुधीर सैनी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक पत्रकार सुधीर सैनी के पिता तेलूराम सैनी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों जहांगीर पुत्र इकराम व फरमान पुत्र इरफान निवासीगण धौलाहेड़ी थाना चिलकाना को घटना में प्रयुक्त आल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी मन्नान पुत्र फयाज निवासी सीकरी थाना चिलकाना पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी मन्नान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।