तुर्की-अमेरिका के बीच हुआ समझौता, 120 घंटे तक सभी सैन्य अभियानों पर रोक

तुर्की-अमेरिका के बीच हुआ समझौता, 120 घंटे तक सभी सैन्य अभियानों पर रोक

तुर्की सेनाओं द्वारा उत्तरी सीरिया में कुर्दिश फौज पर आक्रामक हमलों के बाद अमेरिका और तुर्की के बीच अहम समझौता हुआ। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी कि तुर्की ने पांच दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है।

पेंस ने बताया कि कुर्द लड़ाकों की सेना वायपीजी के वापस जाने तक तुर्की ने 120 घंटे तक अपने सभी सैन्य अभियानों को रोकने पर सहमति जताई है। इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘इस समझौते से लाखों जिंदगियां बच जाएंगी’

Jamia Tibbia