भारत से टैरिफ पर तकरार, ट्रंप ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर लुटाया प्यार! दे दी भारी-भरकम छूट

भारत से टैरिफ पर तकरार, ट्रंप ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर लुटाया प्यार! दे दी भारी-भरकम छूट

भारत और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का दोहरा रवैया एक बार फिर सामने आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 94 देशों के टैरिफ वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जो कि 7 अगस्त से लागू होगा. अमेरिका ने जहां भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को टैरिफ में भारी छूट दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. दिलचस्प है कि पाकिस्तान के टैरिफ में कटौती कर उसे कम किया गया है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश पर मेहरबान ट्रंप सरकार

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की नई टैरिफ सूची के मुताबिक भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. पाकिस्तान पर 29 से घटकर 19 प्रतिशत टैरिफ किया गया है. भारत के पड़ोसी बांग्लादेश के लिए भी टैरिफ दरों में कमी की गई है. बांग्लादेश का टैरिफ 35 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.

ट्रंप प्रशासन की इस टैरिफ लिस्ट में 94 देश शामिल किए गए हैं. नए नियम कार्यकारी आदेश जारी होने के सात दिनों के बाद से प्रभावी होंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये संशोधन इस आदेश की तारीख से 7 दिन बाद पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12.00 बजे या उसके बाद गोदाम में प्रवेश किए गए या गोदाम से निकाले गए सामानों पर प्रभावी होंगे.

सीरिया पर सबसे ज्यादा टैरिफ, सबसे कम किस देश पर

सीरिया 41 प्रतिशत टैरिफ के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर है. लाओस और म्यांमार पर भी 40 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया गया है. स्विटजरलैंड पर भी 39 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लागू किया गया है. इराक और सर्बिया पर 35 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया गया है. लिस्ट के अनुसार ब्राजील और ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत और न्यूजीलैंड पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. भारत के टैरिफ लिस्ट में बदलाव न होना अमेरिका-भारत के संबंधों में तनाव का संकेत है.