ट्रक ने स्कूटी व बाईक को रोंदा, एक बच्ची सहित तीन की मौत

ट्रक ने स्कूटी व बाईक को रोंदा, एक बच्ची सहित तीन की मौत
मृतको के शव को सहारनपुर भिजवाती पुलिस
  • एक अन्य दुर्घटना में पति पत्नी घायल

नकुड 30 नवबंर इंद्रेश।  फंदपुरी अंबहेटा रोड पर ट्रक ने स्कूटी सवारो को रोंद दिया। हादसे में एक अबोध बच्चे सहित तीन व्यक्तियो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इसी स्थान पर हुई दुसरी दुर्घटना में एक महिला सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है। अलीपुरा निवासी अहसान अपने भाई शोयब व पत्नी आसमा के साथ सहारनपुर जा रहा था। फंदपुरी अंबेहेटा रोड पर मोहिदीनपुर भटटे के पास तेज रफतार ट्रक ने स्कूटी को रोंद दिया। जिससे स्कूटी सवार शोयब व एहसान पुत्रगण नूर हसन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । इसके अलावा एहसान की दो वर्षीया बेटी आयत की भी मौत हो गयी। जबकि अहसान की पत्नी आसमा गंभीर रूप से घायल हो गयी । एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत होने से गांव मे मातम पसर गया है। साथ ही मृतको के परिजनो में कोहराम मच गया। इसी स्थान पर कुछ देर पहले ही हुई एक अन्य दुर्घटना मे भी एक महिला व युवक घायल हो गये थे।

फोटो दुर्घटनास्थल पर मौजूद भीड

इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरो की भीड लग गयी। दुर्घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही फंदपुरी व अंबेहेटा चौकी से पुलिस मौके पर पहुचे। प्रभारी निरिक्षक अविनाश गोतम भी मौके पर पंहुचे। दुर्घटना में खेडा अफगान निवासी रिहान व उसकी पत्नी इशरा भी गभींर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिये सहारनपुर भेजा। जबकि मृतको का पंचनामा भरकर उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।


विडियों समाचार