निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस शिकायत पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बाड़मेर के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ सोलर सिस्टम कंपनियों की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। फेडरेशन ने उन पर सोलर और विंड प्रोजेक्ट में बाधा डालने और धमकाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि पिछले साल नवंबर माह में भी निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। विधायक ने कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए दो युवकों को पुलिस हिरासत से छुड़ाया था। इस मामल में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर झिनझिनयाली थाने में भाटी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था।
आंदोलन का समर्थन कर रहे थे रविंद्र भाटी
पुलिस ने बताया था कि जैसलमेर के बईया में एक निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने के आरोप में दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल से उठाकर पुलिस जीप में बैठा लिया था। विधायक ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया और उन्हें छुड़वाया। बईया गांव में एक निजी कंपनी द्वारा ग्रिड सबस्टेशन (जीएसएस) का निर्माण किए जाने के कारण विरोध प्रदर्शन चल रहा था। भाटी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे थे।
बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। भारत के तीसरे और पांचवें सबसे बड़े जिलों, जैसलमेर और बाड़मेर को शामिल करते हुए, निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं: जैसलमेर, बाड़मेर, शियो, बायतू, पचपदरा, सिवाना, गुढ़ामालानी और चोहटन। रविंद्र सिंह भाटी शियो विधानसभा सीट(बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक हैं।