ब्लैकमेल से परेशान युवक ने ली पुलिस की शरण
नकुड 15 अक्टुबर इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने महिला द्वारा अश्लील विडिओ बनाकर उसे ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक ने आरोपी पर उससे पैसे की मांग करने का आरोप लगाकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की हैं ।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने मे लिखित तहरीर देकर बताया कि किसी ने उसकी आई डी हैक कर ली। एक युवती उसकी गलत विडिओ बनाकर उसके मित्रो व मिलने जुलने वालो को भेजकर उसे ब्लेकमैल कर रही है। वह लगातार उसे फोन करके उससे पैसे की डिमांड कर रही है।
युवक ने पुलिस से आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।